हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बुधवार को लाखन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर दो लूप रेल लाइन के कार्य की योजना बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने यात्री सुविधाओं को परखने के साथ डासना एवं लाखन स्टेशन के मध्य लेवल क्रासिंग संख्या 90 सी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (चतुर्थ) रवि विक्रम सिंह आदि थे।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166