राधे लाल की गजक हुई महंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नमकीन व गजक की बिक्री में सैदव अग्रणी रहने वाला संस्थान राधेलाल नमकीन द्वारा निर्मित गजक महंगी हो गई है। गुड़ और तिल द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की गजक छोटी मंडी के प्रतिष्ठान पर 300 रुपए प्रति किलो फुटकर में तथा वही गजक थोक में 250 रुपए प्रति किलो है। यानि कि थोक फुटकर के दामों में 50 रुपए प्रतिकिलो का अंतर है।
बता दें कि बढ़िया गुड़ 40 रुपए किलो है तथा तिल 150 रुपए किलो गजग की गुणवत्ता मे राधेलाल नमकीन अग्रणी संस्थान है।