Monday, January 20, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़पंजाबी सभा समिति ने मनाया लोहड़ी महोत्सव

पंजाबी सभा समिति ने मनाया लोहड़ी महोत्सव








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति हापुड़ द्वारा शुक्रवार को नीति राघव रीजेंसी हापुड़ में भव्य लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पी. एन. अरोड़ा चेयरमैन यशोदा मेडिसिटी इंदिरापुरम गाजियाबाद एवं विशिष्ट अतिथि अनिल बब्बर थे।

कार्यक्रम का आरम्भ सभा के संरक्षक जसबीर सिंह बत्रा ने अरदास के साथ शुरू किया और लोहिड़ी जलाने की रस्म अदा की।

कार्यक्रम में हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडिशनल एस पी विनीत भटनागर, सीओ सिटी जीतेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त पंजाबी सभा समिति के संस्थापक सुभाष बांगा, ऋषि लाल चावला, संरक्षक, संरक्षक सुभाष सहगल, सोमनाथ जुनेजा, मनोहर लाल दुआ, विश्वजीत केहर, बलदेव चुग, विमल सरीन, सम्मानित सदस्य जसबीर सिंह पपरेजा, चरणजीत सिंह, प्रवीण सेठी, गिरीश साहनी, तारा चंद अरोड़ा, सुरेश चावला, धर्मपाल बाटला, डॉ वी के थरथानी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित भी उपस्थित थे. सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, उपाध्यक्ष सुनील बत्रा, सर्बपाल सिंह, संजय सोढ़ी उत्सव संयोजक सनी टुटेजा, देविंदर सिंह तथा कोर कमेटी के सदस्य विन्नी साहनी, सोनू चुग, तरुण बाटला, विनय अरोड़ा (अनु), कमल चुग, संदीप सिंह अनेजा, संजय बांगा, गौरव अरोड़ा (बॉबी), राजेश गाबा, विशाल मल्होत्रा, राजीव चुग, संजय छाबड़ा तथा टीम के अन्य सदस्यों ने सभी आगंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में लेजर बीम शो भी प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया. ऐसा शो हापुड़ में पहली बार प्रस्तुत किया गया.

कोर कमेटी के सदस्य तरुण बाटला ने नीड फाउंडेशन द्वारा बेसहारा वृद्ध के लिए एक वृद्धाश्रम बनाने की घोषणा की जिसका वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया. इस प्रोजेक्ट के लिए की टीम मुख्य अतिथि डॉ पी एन अरोड़ा ने अपनी ओर से पांच लाख रूपये सहयोग राशि देने की भी घोषणा की. कार्यक्रम के अंत में विनोद थापर द्वारा समिति की ओर से सभी को लोहड़ी का प्रसाद देकर विदा किया गया.

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!