हापुड़: महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित श्री मां मनसा देवी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हापुड़ शहर के मशहूर बैंड एवं संकीर्तन मंडली ने माहौल को आस्था के रंग में दे दिया। पूज्य श्री आचार्य राजीव कृष्ण भारद्वाज जी महाराज बग्गी में सवार थे। कलश यात्रा श्री चंडी मंदिर से प्रारंभ होकर मेरठ गेट पुलिस चौकी , कबाड़ी , बाजार , माता मोहल्ला , कोठी गेट से होते हुए श्री मनसा देवी मंदिर प्रांगण पर पहुंचीं। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु मंगल कलश अपने सिर पर रखकर नंगे पांव महाराज जी की बग्गी के आगे चल रही थी। कलश यात्रा में भक्त दयानंद प्रजापति की मंडली द्वारा संकीर्तन के दौरान सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को फूल बंगला एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक शिव कुमार मित्तल , महेश तोमर , विजेंद्र कंसल , अनुज मित्तल , खैलेन्द्र सैनी , राकेश माहेश्वरी , सुरेश चंद्र गुप्ता , मनीष अग्रवाल , अजय गर्ग , हनी सैनी , कालीचरण सैनी , मनोज अग्रवाल , मोनू कसरे , सोनू सैनी , सुनील सैनी , लाल राजकिशोर , रितु मित्तल , गीता गुप्ता , दुर्गेश तोमर , नैना गुप्ता , कविता कंसल , हिमानी गुप्ता , हरदोई शर्मा , सोहिल गुप्ता , सरिता गुप्ता , दिनेश कुमार गुप्ता , शुभम गुप्ता , अंशु सिंगल , गुड्डू , अनिकेत , श्री राधे आदि संख्या श्रद्धालु ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा