अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की भी उठी मांग
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को हापुड़ में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा और कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी गलत है। यह उनका अपमान है। अपनी मांग के समर्थन में उन्होंने हापुड़ नगर पालिका परिषद के परिसर में प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तानाशाही भरा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि चुनाव प्रक्रिया में बैलट पेपर लागू हो। इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के द्वारा अपनी मांगों को रखा गया। साथ ही कहा कि पारदर्शिता के साथ चुनाव होने चाहिए। ईवीएम की जगह बैलेट पेपर लागू हो।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601