हापुड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता एवं आयुष विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ योग प्रशिक्षक एवं निजी संस्थाओं के योग प्रशिक्षक भी उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने बड़ा ही स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 एवं योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2025 को बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाएगा इसके अतिरिक्त ही तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोगों को योग से जुड़ने के लिए जगह-जगह योग से संबंधित कार्यक्रम कराए जाएंगे।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
