बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, फूटा गुस्सा

0
71








बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, फूटा गुस्सा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक-एक कुंद पीने के पानी के लिए गत 3-4 दिन से तरस रहे वार्ड-36 के नागरिको का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के जलकल विभाग पर पहुंच कर विभाग के अफसरों का घेराव कर खूब खरी-खोटी सुनाई और आरोप लगाया कि जल विभाग भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बना है और अफसर व कर्मचारी नागरिकों की परेशानी को हल करने में रुचि नहीं ले रहे है। गुस्साए नागरिकों ने जलकल विभाग की लाइट, एसी आदि बंद कर दिए।

भाजया नेता प्रवीण सिंघल व सोनू गर्ग ने बताया कि नगर पालिका, परिषद हापुड़ के वार्ड-36 के अन्तर्गत चाह कमाल, बहमनान, खारी कुंआ आदि आते हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल की सप्लाई गत 3-4 दिन से ठप्प पड़ी है और लोग इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए तरस उठे हैं। जलमल विभाग के अफसरों व कर्मचारियों का ध्यान कई बार इस ओर दिलाया गया है परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। यदि पीने के पानी की सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो लोग परिषद पर धरना देगे।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here