हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण आईपीएल की तर्ज पर हापुड़ प्रीमियर लीग करने की तैयारी कर रहा है। इसमें आठ टीमों का चयन होगा। चयनित होने वाले 120 खिलाड़ियों की उचित बोली के साथ नीलामी होगी। खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर यानि सोमवार है।

इस टूर्नामेंट में बेस प्राइस रखकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कुल आठ टीमें बनेगी, इनके बीच मैच खेले जाएंगे। टीम के प्रदर्शन के आधार पर चार टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने का अवसर मिलेगा। मेरठ रोड पर स्थित कार्तिक त्यागी के स्टेडियम में टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के चयन के बाद जल्द ही बोली प्रक्रिया भी शुरू होगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
