वैद्य धनीराम चिकित्सालय पर श्रीनाथ वैद्यनाथम मन्दिर पर मूंतियो की प्राण प्रतिष्ठा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन/अशोक तोमर (Ehapurnews.com): वैद्य धनीराम शर्मा स्मृति योग, प्राकृतिक एंव पंचकर्मा औषधालय, किशनगंज हापुड के श्री नाथ वैद्यनाथम मन्दिर पर शनिवार को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एंव भगवान श्री शिव परिवार मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उन्हें एक टेम्पो मे विराजमान कर मुख्य मार्ग से शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में दर्जनो महिलाएं पीत वस्त्रों मे सिर पर कलश धारण कर आगे चल रही थीं।महिलाओ ने मंदिर पहुंच कर कलश स्थापित कर दिए। श्री नाथ वैद्यनाथम मंदिर परिसर में आयोजित हवन में श्रध्दालुओं ने आहुतियां डालकर कर विश्व कल्याण की कामना की।वैद्य धनीराम शर्मा स्मृति योग, प्राकृतिक एंव पंचकर्मा औषधालय के प्रबंधक डाo वरूण शर्मा ने कहा कि चिकित्सा और आध्यात्म का गहरा संबंध है,मन्दिर से सकारात्मक उर्जा मिलती है,रोगी स्वस्थ होने के लिए औषधि के साथ-साथ ईश्वर से भी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है। मन्दिर से धार्मिक वातावरण निर्मित होगा और रोगी शीघ्र स्वस्थ होगें। इस अवसर पर डाo करूण शर्मा, डाo आशुतोष सिंह, सत्य प्रकाश गर्ग, सुरेश चन्द जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
