सिंभावली बिजली घर में नमाज पढ़ने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने नमाज पढ़ी जिसके बाद अवर अभियंता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। मामले से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला शुक्रवार का है जब भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन सिंभावली बिजली घर पर चल रहा था। सिंभावली के 33/11 केवी विद्युत केंद्र पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता ने बिजली घर में नमाज पढ़ी जिसकी वीडियो पास खड़े व्यक्ति ने बना ली जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता ने तुरंत मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने संगठन के जिलाध्यक्ष समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया है।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381

