राहगीरों की शीतल-मीठे शर्बत से की सेवा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ से सम्बध्द भक्तों ने शनिवार को गढ़ रोड पर स्थित गौशाला के निकट शीतल व मीठे शर्बत का शिविर लगाया और राहगीरों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। इस तपती भीषण गर्मी में राहगीरों ने मीठा शर्बत पीकर गर्मी से राहत महसूस की।
शिविर में सेवा में जुटे नौजवानों के भक्ति भाव को देखकर राहगीर, रिक्शा चालक, वाहन चालक तथा वाहनों में सवार यात्री रुके और शिविर की ओर से वितरित किए जा रहे मीठे शर्बत को ग्रहण किया। बुजुर्ग तो बिना आशीर्वाद दिए आगे बढ़े ही नहीं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
