हापुड़ के चार तालाबों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे करोड़ों रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद हापुड़ के चारों ब्लाकों के गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार कराने हेतु करीब सवा करोड़ रुपए खर्च करने के लिए स्वीकृत किए हैं। तालाबों का जीर्णोद्धार वर्षा जल संचयन एवं भू-जल संवर्धन योजना के तहत किए जाएगा।
सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार गांव सरावा (हापुड़), गांव अकबरपुर बुकलाना ( सिम्भावली), गांव अनुपपुर डिबाई (गढ़मुक्तेश्वर) में शमशान वाला तालाब, ग्राम शौलाना (धौलाना) में बड़ी झोड़ वाला तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सिंचाई विभाग ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
