हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में शनिवार को आटो चालकों ने हड़ताल कर दी और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चालान की कार्रवाई का विरोध किया. रविवार को बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने ऑटो चालकों से मुलाकात की और उन्हें हिदायत दी कि किसी भी सूरत में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह ऑटो चालक की इच्छा है कि वह ऑटो चलाए या नहीं लेकिन शासन द्वारा तय की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ऑटो चालकों ने शनिवार को कहा कि तीन सवारियां बैठाने और सीएनजी के दामों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें औसत नहीं निकल पा रहा है. इसके बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी. रविवार को बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालकों को समझाया, साथ ही चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.