हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नये साल के आने से पहले पुलिस ने जनपद भर में खूब चैकिंग की और लोगों से कहा कि यदि कोई अमर्यादित हरकत की तो बख्शे नही जाओगे।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में अपराध नियंत्रण व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/पैदल गस्त कर शराब ठेकों/ढाबों व संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग की एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध एमवीएक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई और पुलिस को हुदंगियों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार 31 दिसम्बर 2024 की रात को पुलिस जबरदस्त चैकिंग करेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी