हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस ने दो सगे भाइयों को उनके घर से दबोच लिया,जिनके विरुद्ध अदालत ने वारंट जारी किए थे।आरोपी भाई हापुड की इन्द्र लोक कालोनी के गिरधारी लाल के बेटे सुनील कुमार व सतीश कुमार है।पुलिस ने बताया कि उक्त दोनो सगे भाइयो के विरुद्ध वर्ष-2003 मे धोखाधड़ी की धाराओ व ट्रेडमार्क एक्ट के तहत एक मुकद्दमा दर्ज हुआ था और उन पर अदालत में वाद चल रहा था।आरोपी अदालत में तारीख पर हाजिर नही हुए तो न्यायालय ने वारंट जारी कर दिए।पुलिस ने दोनो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214