हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिन्होंने विश्राम हापुड़ के प्रीत विहार निवासी सर्राफ सन्नी जैन के निवास पर किया। सन्नी जैन का कहना है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा की सेवा का अवसर मिलना उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है। वह खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इस दौरान सन्नी जैन के आवास पर दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। सन्नी जैन ने बेहद ही विनम्रता के साथ सभी भक्तों का स्वागत किया।
सन्नी जैन ने बताया कि इन पांच दिनों में बड़ी संख्या में भक्त उनके आवास पर पहुंचे जिन्हें कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपना आशीर्वाद दिया। सन्नी जैन ने बताया कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा विनम्र प्रवृत्ति के चलते वह सभी से सहज भाव से मिलते हैं जोकि सादगी से रहने और सादगी वाला भोजन पसंद करने के साथ ही परिवार के सदस्य जैसे हो गए। बुधवार को कथावाचक प्रदीप मिश्रा की विदाई के समय सभी भावुक हो गए।
सन्नी जैन और उनके परिजनों का कहना है कि वह बेहद सौभाग्यशाली हैं जिन्हें कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने काफी कुछ उनसे सीखा जिसे वह अपने जीवन में उतारेंगे। इस अवसर पर उमेश यादव, शकुल शर्मा शिवा ढाबा (रामपुर वाले) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तो वहीं सन्नी जैन की अर्धांगिनी श्वेता जैन, पुत्र अंश व आदित्य जैन ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214