हापुड में खाद्य विभाग टीम की छापामार कार्रवाई से व्यापारियो में गुस्सा-घी,नमक,मूंगफली,चावल की हुई सैम्पलिंग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मिलावट खोरी रोकने के नाम पर जनपद हापुड में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई और सैम्पलिंग से व्यापारियो में गुस्सा बढता ही जा रहा है।टीम ने हापुड, गढ़मुक्तेश्वर व सिम्भावली में चावल,घी नमक,मूंगफली आदि के सैम्पल लेकर जांच को भेजे है।
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश बताकर नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर 09 अक्टूबर-2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड की जनपदीय टीम ने तावड़ तोड़ छापामार कार्रवाई की और व्यापारिक प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ के सैम्पल लिए।टीम ने गोयल किराना स्टोर पाटिया मण्डी हापुड से समा चावल, पारस घी, का एक-एक नमूना,ग्रोवर प्रोविजन स्टोर पाटिया मण्डी हापुड से मूंगफली दाना, साबूदाना का एक-एक नमूना, सक्सेना किराना स्टोर चण्डी रोड हापुड से समा चावल, सेधा नमक (दीवान ब्राण्ड) का एक-एक नमूना,
• दिव्यांश किराना स्टोर ग्राम सलारपुर गढमुक्तेश्वर से कुट्टु का आटा एवं बेसन का एक-एक नमूना,
• गर्ग किराना स्टोर ग्राम सिखेडा हापुड से किशमिश, खडी हल्दी का एक-एक नमूना लेकर जांचहेतु लैब भेजा गया है।इसके अतिरिक्त मईनुद्दीन हलीम बिरयानी अठसैनी गढमुक्तेश्वर हापुड से हलीम का एक नमूना संग्रहित किया गया।हाजी हल्लन हलीम अठसैनी गढमुक्तेश्वर हापुड से हलीम का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा 50 किग्रा भैस का मीट जोकि तीन दिन का पुराना था गढ्ढा खोदकर नष्ट कराया गया ।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214