हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी चौराहे पर लोगों ने सर्विस रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण जमाया हुआ है जिसके खिलाफ पुलिस ने रविवार की रात कार्रवाई की और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया। पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार लगातार अस्थाई अतिक्रमण कर रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती देते हैं।
गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने बीती रात अभियान चलाया और सर्विस रोड पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी दी कि अतिक्रमण न करें वरना पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इस दौरान बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक, दरोगा भानु, दरोगा जब्बार अहमद, दरोगा अश्विनी कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606