जहरीले पानी से फसल चौपट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा के गांव डूहरी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले पानी से फसल चौपट हो रही है जिस कारण किसानों में रोष है।
गांव डूहरी में टैक्सटाइल सिटी में अनेक फैक्ट्रियां स्थापित है जिनमें टैक्सटाइल में कैमीकलों का प्रयोग किया जाता है और इस प्रकार जहरीले हुए पानी को बाहर की ओर फैंक दिया जाता है। रसायन युक्त यह जहरीला पानी खेतों में पहुंचकर फसल को क्षति पहुंचाता है। किसानों ने अनेक बार जहरीले पानी के विरुद्ध आवाज उठाई है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।
गांव निवासी शुभम तोमर ने बताया कि टैक्सटाइल सिटी के पास उनके खेत है। जहां वह गेंहू की बुआई के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन टैक्सटाइल सिटी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल युक्त दूषित पानी खेतों में जा रहा है। वहीं पड़ोस के आनंद पाल के खेत में भी पानी भरने के कारण बुआई प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है, वरना आंदोलन चलाया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264