गार्ड को बंधक बनाकर 20 लाख का माल लूटा, पुलिस बता रही चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की जरौठी रोड पर स्थित श्री श्याम मेटल्स में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर लाखों का माल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू की। पुलिस मामले को चोरी बता रही है जबकि गार्ड के साथ की गई मारपीट का लाइव सीसीटीवी सामने आया है।
गार्ड को पीटा:
मामला शुक्रवार की देर रात का है जब जरौठी रोड पर स्थित श्री श्याम मेटल्स के गार्ड राजेश कुमार स्क्रैप के गोदाम में स्थित कमरे में सो रहे थे। तभी पांच बदमाश आए और गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान गार्ड चीखा चिल्लाया लेकिन किसी ने एक न सुनी। बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर करीब 21 कट्टे कॉपर के लूट कर फरार हो गए। गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा।
15-20 लाख का नुकसान:
श्री राम मेटल्स के संचालक शोभित सिंघल ने बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह 5:00 बजे सूचना मिली कि बदमाशों ने गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया है। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि बदमाश स्टोर का ताला तोड़कर गार्ड को बंधक बनाकर करीब 15 से 20 लाख का माल लेकर फरार हो गए हैं।
पुलिस बता रही चोरी:
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी हुई है। मामले की जांच जारी है।
आपको बता दें कि देहात क्षेत्र में हुई लूट की घटना को पुलिस चोरी बता रही है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बदमाशों ने देहात पुलिस को खुली चुनौती दी हुई है। इस तरह का सीसीटीवी अपने आप में बताने के लिए काफी है कि आखिर बदमाशों के हौंसले किस तरह बुलंद है? पुलिस सीसीटीवी आदि के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181