रिटायर्डमेंट की उम्र में विवाह रचाया तो पत्नी के हाथों सम्पत्ति गंवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक बुजुर्ग की शादी चर्चा का विषय बनी है। शादी से अधिक पत्नी द्वारा कब्जाई गई सम्पत्ति की अधिक चर्चा है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी एक बुजुर्ग को 68 साल की आयु में शादी करना महंगा पड़ गया। अकेलेपन और बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने यह सोचा कि शादी के बाद उसको राहत मिल जाएगी। मगर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली युवती ने पीड़ित की लाखों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। एसपी के आदेश परपुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुरानी चुंगी स्थित मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी हाजी इनाम इलाही कुरैशी ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि उसकी आयु करीब 68 वर्ष है। पत्नी का निधन हो चुका है और कोई संतान नहीं है। पीड़ित को शुगर की बीमारी है। परिजनों ने दूसरी शादी करने की बात कही। इस पर वह तैयार हो गए और शालीमार गार्डन गाजियाबाद में झुग्गी निवासी अजरा परवीन से निकाह कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अजरा परवीन उनके यहां हापुड़ आंकर रहने लगी। शुगर होने के कारण वह अपने आपको ज्यादातर नींद में होने का अहसास महसूस करने लगे। धोखे से पत्नी अजरा परवीन ने उनकी 400 वर्गगज में बनी कोठी को अपने नाम करा लिया और फिर गाजियाबाद ले गई। पत्नी की बातों में आकर उन्होंने शालीमार गार्डन साहिबाबाद में एक फ्लैट खरीद लिया और दीनों साथ रहने लगे। पीड़ित ने बताया कि पत्नी का बड़ा भाई अजमत, पत्नी की बहन शबनम व पत्नी. का एक परिचित असलम उनके फ्लैट पर आए। इसके बाद पत्नी की बातों में उन्होंने आरोपियों को 650 ग्राम सोना, अजमत को 20 लाख रुपये व्यापार करने के लिए दिए।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065