जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस में स्पोर्ट्स फेस्ट में खिलाडियों ने अपनी स्पोर्ट्स प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):स्थानीय जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के तत्वावधान में एनुअल फेस्ट – “शंखनाद – 2K25” का भव्य स्तर पर शुभारम्भ 02 अप्रैल.2025 को जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, महानिदेशक प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम, जे. ऍम .एस.वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० निधि मलिक, प्राचार्य ,डीन, विभागाध्यक्षों,स्पोर्ट्स अफसर तथा अन्य आमंत्रित सभी गणमान्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनुअल फेस्ट “शंखनाद – 2K25” उत्सव का शुभारम्भ दिनांक-02-04-2025 से 04-04-2025 तक स्पोर्ट्स फेस्ट,टेक्निकल फेस्ट,कल्चरर फेस्ट के रूप में किया जा रहा है । जिसमे ग्रुप के सभी विभगाध्यक्ष ,प्राध्यापकएवं छात्र -छात्राये बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है।
स्पोर्ट्स फेस्ट के शुभावसर पर संस्थान के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल ने स्पोर्ट्स फेस्ट के सभी खेलो का फीता काटकर उद्धघाटन करते हुए अपने व्याख्यान में सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रेम से प्रत्येक खेल में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद प्रदान किया।
संस्थान के माननीय सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर(डॉ०) सुभाष गौतम ने संस्थान के स्पोर्ट्स अधिकारी दीपांशु गर्ग के नेतृत्व में तथा विभागाध्यक्षों एवं जे. ऍम .एस.ग्रुप के क्लब अध्यक्षों ने छात्र छात्राओं के अकादमिक प्रयोगात्मक सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास किये है।
एनुअल फेस्ट के पहले दिन दिनांक 2 अप्रैल 2025 को संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर स्पोर्ट्स फेस्ट में अपनी अपनी रूचि के अनुसार प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट ,वॉलीबाल,टग ऑफ़ वॉर ,जैवलिन थ्रो, जैसे आउटडोर गेम्स के साथ साथ चैस ,कैरम आदि जैसे इनडोर गेम्स में भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। मैनेजमेंट विभाग के प्रोग्राम हेड अंकित नागर ने सभी विभागाध्यक्षों की मदद से स्पोर्ट्स फेस्ट का सफलतापूर्वक आयोजन कराया।
क्रीड़ा अधिकारी दीपांशु गर्ग ने बताया कि आउटडोर गेम्स एवं इनडोर गेम्स का अभ्यास छात्र छात्राओं को लगभग पिछले दो माह से कराया जा रहा था जिसका द बेस्ट परिणाम आज देखने को मिला है।
निर्णायक मंडल के सभी माननीय सदस्यों के द्वारा एनुअल फेस्ट “शंखनाद – 2K25” स्पोर्ट्स फेस्ट विजेता क्लब के सभी खेलो के खिलाड़ियों जैसे मैनेजमेंट क्लब क्लब की क्रिकेट विजेता टीम, प्रोफेशनल क्लब की टग ऑफ़ वॉर की विजेता गर्ल्स टीम, प्रोफेशनल क्लब की टग ऑफ़ वॉर की विजेता बॉयज टीम प्रोफेशनल क्लब की वॉलीबॉल की विजेता टीम, मेडिकल क्लब की कैरम बोर्ड विजेता टीम, प्रोफेशनल क्लब की जैवलिन की विजेता टीम, मैनेजमेंट क्लब की रेस टीम, मैनेजमेंट क्लब की चैस टीम आदि सभी खिलाड़ियों को संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों , डायरेक्टर जनरल ,प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षो, मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारी, प्राध्यापकों एवं संस्थान के समस्त स्टाफ के सदस्यों को स्पोर्ट्स फेस्ट – की बड़ी सफलता पर शुभकामनाएं दी।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज जे. ऍम .एस.ग्रुप में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना “खेलो इंडिया प्ले इंडिया” का सपना भी साकार हो रहा है।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मैनेजमेंट ने पांचो क्लब में सर्वाधिक गोल्ड मैडल जितने वाले सयुंक्त रूप से मैनेजमेंट क्लब व प्रोफेशनल क्लब को विजेता टीम घोषित करते हुए समृति चिन्ह के रूप में ट्रॉफी प्रदान की तथा विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को नगद राशि देकर भी सम्मानित किया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
