कर अधिवक्ताओं ने धरना दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी अधिकारी के व्यवहार व कार्य प्रणाली से खिन्न हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन की अगुवाई में कर अधिवक्ताओं ने जीएसटी दफ्तर पर धरना दिया।
एसोसिएशन का आरोप है कि कुछ अफसर पंजीयन के नाम पर रिश्वत मांगते है और अभद्रता करते है जिससे रोष व्याप्त है। कर अधिवक्ताओं ने सहायक आयुक्त वीके सिंह से भेंट कर अपनी समस्या से अवगत कराया। सहायक आयुक्त ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

