पिलखुवा: शिवा ढाबे पर कैश काउंटर से रुपए चोरी करने वाला दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा : कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर स्थित शिवा ढाबे पर कैश काउंटर से चोरी करता युवक रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ढाबा मैनेजर ने साथियों की मदद से उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैनेजर सोनू शर्मा निवासी बुलंदशहर ने बताया कि कैश काउंटर पर बैठने वाला सुमित कुमार निवासी ग्राम खागई, थाना सिम्भावली, लंबे समय से रुपये चुरा रहा था। पांच जून को साथी कर्मचारियों के साथ सुमित को 68,385 रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511

