विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने से उद्यमियों ने दी पलायन की चेतावनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवी बिजली घर में आई समस्या के कारण लगभग छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से प्रभावित रही। इस दौरान उद्यमियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा जिनमें काफी रोष है। उनका कहना है कि उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन पलायन करना होगा।
एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव बबलू चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है। मरम्मत के नाम पर आए दिन कटौती की जा रही है। शुक्रवार को स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई। सुबह से शाम तक छह घंटे तक आपूर्ति पूरी तरीके से प्रभावित रही। ऐसे में उद्यमियों को काफी नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल जनरेटर पूरी तरह से प्रतिबंधित है जिससे उद्यमियों को अपनी इकाइयां बंद कर कामगारों को छुट्टी पर भेजना पड़ जाता है। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन पलायन करना होगा।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
