हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए रविवार को छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो एलपीजी सिलेंडर, नौ ऑक्सीजन सिलेंडर, चार लोहे के पाइप, एक इलेक्ट्रिक पाइप, दो गैस कटर और चोरी की घटना में इस्तेमाल बुलेरो पिकअप बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम फरमान पुत्र आसक अली नि0 मौ० बडा बाजार कस्बा डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद, आसिफ पुत्र जुल्फिकार नि० मौ० जमरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड, गुलफाम पुत्र इलियास नि० ग्राम सिखेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड, सोएब पुत्र इस्लाम नि० ग्राम भूड थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, कामिल पुत्र भूरे खाँ नि० गौशाला फाटक टुटी लाइन थाना कोतवाली गाजियाबाद जिला गाजियाबाद, मौ0 नदीम पुत्र फतेहद्दीन नि० विजय नगर डबल टंकी थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद है।
दरअसल पिलखुवा क्षेत्र में हुई एक चोरी का खुलासा करने में पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच धौलाना रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री के पास से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सख्ती से पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया और धौलाना रोड से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने दो एलपीजी सिलेंडर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे के पाइप, इलेक्ट्रिक कांटा, दो गैस कटर और बोलेरो पिकअप बरामद की है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131