1.03 करोड़ की लागत से बनेगा हास्टल व बैरक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आवासीय व विवेचना कक्ष की समस्या से जूझ रहे पुलिस कर्मचारियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। शासन ने हाफिजपुर थाने में कर्मचारियों के लिए 48 आवासीय क्षमता वाले हास्टल, बैरक व जांच अधिकारियों के लिए विवेचना कक्ष के निर्माण को धनराशि का आवंटन कर दिया है। निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। इनके बनने से पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेंगी।
थाना हाफिजपुर में 48 आवासीय क्षमता वाले हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन किया है। शासन ने निर्माण को हरी झंडी देकर 1035500 रुपए के बजट का आवटंन कर दिया है। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। हास्टल में बनने वाले फ्लेट वन-बीएच के वाला होगा। जिसमें बैडरुम, लाबी, लिविंग रुम, किचन, बाथरुम, टायलेट तथा स्टोर होगा।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur