पिलखुवा: एटीएम बूथ में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे 9 के पिलर संख्या-73 के पास स्थित एटीएम बूथ में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। उसके बाद सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एलिवेटेड रोड के नीचे पिलर नंबर 73 के पास इंडियन बैंक का एटीएम बूथ है जिसमें शनिवार की सुबह अचानक लग गई। गार्ड ने दमकल विभाग और शाखा प्रबंधक को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पिलखुवा के फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। खास नुकसान नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867