हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस दीपावली लक्ष्मण गोयल मैदा वाले अपने ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं बेहद ही खास उपहार जिनके यहां हल्दीराम, बीकानेर जैसी नामी कंपनियों के गिफ्ट आइटम मिल रहे हैं। एक खरीदने पर एक गिफ्ट पैक बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। यह खास ऑफर हापुड़ के मंडी पाटिया में स्थित लक्ष्मण गोयल मैदा वाले लेकर आए हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7500350063 पर।
लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि वह बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आए हैं जिनके यहां यदि कोई सामान देखने के लिए ग्राहक पहुंचता भी है तो भी उसे निश्चित उपहार दिया जाएगा। इसी के साथ फूल झाड़ू, सीख झाड़ू, मात्र 50-50 रुपए में मिल रही हैं। खील 70 रुपए किलो, बताशे 70 रुपए किलो, खिलौने 70 रुपए किलो और गोले 210 रुपए किलो मिल रहा है। एक गिफ्ट पैक के साथ एक गिफ्ट पैक बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इसी के साथ सामान की खरीद पर भी निश्चित उपहार दिया जा रहा है।
यदि आप भी इस दिवाली को बजट में मनाना चाहते हैं तो अभी पहुंचे हापुड़ के मंडी पाटिया में स्थित लक्ष्मण मैदा वाले के यहां… जिसके संचालक लक्ष्मण गोयल ने बताया कि यदि कोई ग्राहक गिफ्ट देखने भी पहुंचेगा तो भी उसके गिफ्ट बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7500350063.