ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी निवासी ललित कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर की देर रात करीब 2:00 बजे उसने घर के सामने ई-रिक्शा को खड़ा किया था। चोर आए और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गई जिन्होंने उसमे से चार बैटरी निकाल ली। आरोपी ई-रिक्शा को जंगल में छोड़कर फरार हो गए जिन्होंने चार बैटरी निकाल ली। 22 अक्टूबर की सुबह जब पीड़ित जागा तो उसे चोरी का पता चला। इसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़