पिलखुवा: बाप-बेटे पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरा में कुछ लोगों ने बाप-बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला पुरा के पप्पू ने बताया कि 13 मार्च की दोपहर वह अपने बेटे शाहनवाज के साथ मस्जिद नाले पर जा रहे थे। तभी सिकंदर, सोनू, जाकिर और दानिश ने गाली-गलौज की। आरोप है कि पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। इसमें शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

