पिलखुवा: सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर मंगलवार की रात को सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है जब छिजारसी टोल प्लाजा से हापुड़ के रास्ते पर एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर कर चोटिल हो गया। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई और यातायात अवरुद्ध हो गया। इस दौरान सड़क पर राहगीर एकत्र हुए जिन्होंने घायल बाइक सवार को उठाया। साथ ही राहगीरों ने ही 108 एंबुलेंस पर डायल कर आपात सहायता मांगी। उसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

