गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में आई तेजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद से होकर मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्स्प्रेसवे पर निर्माण कार्य प्रगति पर है और 72 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शासन ने निर्माण कम्पनी को अगस्त माह तक पूरा करने को कहा है।
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण मेरठ से बदायूं के बीच है, जो करीब 130 किलोमीटर का है। इस पहले चरण में करीब 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि मेरठ से प्रयागराज के बीच 72 प्रतिशन काम हुआ है। मेरठ जिले में हापुड़ रोड पर बिजौली में इंटरचेंज तैयार हो गया है। वहीं 130 किलोमीटर में मिट्टी का काम लगभग समाप्ति पर है। 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए कुल 1500 बड़े निर्माण में से 1420 का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य कार्य 75 से 80 प्रतिशत के बीच पूरे हो चुके है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

