आदर्श नगर कॉलोनी में जल निकासी न होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के आदर्श नगर कॉलोनी की गली नंबर-6 के हालात काफी ज्यादा खराब हैं। गली में पानी भरा होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी न होने की वजह से क्षेत्रवासी मजबूरन गंदगी और बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं जिन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींच कर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी की गली नंबर-6 के हालात काफी ज्यादा खराब है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली नंबर-6 में पानी भरा होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। स्कूल आने जाने वाले, नौकरी पेशा लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि यहां से निकलना बेहद चुनौती पूर्ण है। बताया जा रहा है कि पानी की निकासी न होने की वजह से यह हालात बने हैं। लोगों ने मामले में संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

