हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल डलवाने पहुंचे बिजली कर्मी को पेट्रोल पंपकर्मी ने तेल नहीं दिया। उसके बाद लाइनमैन ने पंप की लाइन काट दी। 20 मिनट तक पेट्रोल पंप की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक मौके पर पहुंचा और थाने में सूचना दी। वहीं बिजली कर्मी ने पेट्रोल पंप संचालक से माफी मांगी है।
पिलखुवा की परतापुर रोड पर श्रीजी फ्यूल के नाम से पेट्रोल पंप है। मामला मंगलवार की दोपहर का है जब एक युवक पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा. युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिसने खुद को परतापुर पावर स्टेशन का लाइनमैन बताया। पंप के सेल्समैन ने कहा कि अब हेलमेट लगाना अनिवार्य है। बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस पर लाइन मैन नाराज हो गया और बहस करने लगा। उसने गुस्सा होकर पावर कॉरपोरेशन पर फोन लगाया और शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़कर पंप को जाने वाली सप्लाई केबल को काट दिया। इस पर पंप के कर्मचारियों ने उसको अधिकारियों के आदेशों का हवाले देकर समझने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और लाइन काट दी। जब पंप कर्मियों ने शिकायत की बात कही और लोगों ने समझाया तो जाकर लाइनमैन ने कनेक्शन जोड़ा। मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे एक युवक खम्भे पर चढ़कर विद्युत लाइन के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है।