Hapur: चोरों ने बदला ऑनलाइन ठगी का तरीका, Facebook को बनाया हथियार

0
1402
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए फेसबुक (Facebook) को अपना हथियार बनाया है। दरअसल मामला हाल ही का है जब हापुड़ के एक व्यापारी की फेक फेसबुक आईडी (Fake id) बनाकर व्यापारी के दोस्तों को Facebook Messenger पर मैसेज कर 20,000 रुपए की मदद मांगी। हालांकि जब व्यापारी को इसकी भनक लगी तो उसने तुरंत अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया और लोगों को फेक आईडी के बारे में जानकारी दी। लेकिन इस मामले में कोई आधिकारी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई।

Google Pay पर पैसे ट्रांसफर कराने की कोशिश की:

जब हापुड़ के एक व्यापारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई तो उसके दोस्तों को फेसबुक पर मैसेज करके 20 हजार रुपए की मदद मांगी और कहा कि पैसे 7576047723 नंबर पर गूगल-पे कर दो। जब ई-हापुड़ न्यूज़ की टीम ने नंबर की पड़ताल की तो संज्ञान में आया कि यह नंबर असम का है जो कि स्विच ऑफ था। लेकिन खाते से लिंक होने के चलते पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता।

जानें किस तरह करते हैं ठगी:

अगर आपकी कोई फेसबुक आईडी है तो ठग आपके फेसबुक से ही फोटो चुराकर आपके नाम से ही अलग आईडी बनाता है जो हूबहू आपकी आईडी से मेल खाती है। ऐसे में आपके Facebook friend कंफ्यूज़ हो जाते हैं कि आखिर आपकी असली आईडी कौनसी है। ये ठग आपकी आईडी को देखकर ही आपके दोस्तों को फेसबुक Request भेजते हैं जब आपके फ्रैंड Request को Accept कर लेते हैं तो उन्हें Facebook Messenger पर मैसेज कर किसी बहाने मदद मांगते हैं और आपके नाम से रुपए एंठने की कोशिश करते हैं और पैसे कैश लेने की जगह Google Pay या Paytm करने के लिए कहते हैं।

कैसे बचे:

आप कुछ तरीकों से अपनी आईडी को सेफ कर सकते हैं जैसे:

  • अपनी आईडी को पब्लिक की जगह प्राइवेट रखें जिससे आपके दोस्त ही आपकी फोटो को देख सकें।
  • अनजान लोगों की Request को Accept न करें।
  • Two Step verification कर अपनी आईडी को डबल Secure बनाएं।
  • बार-बार आईडी न बनाएं ऐसा करने से आपके मित्र कंफ्यूज हो सकते हैं।
  • अगर फेसबुक पर किसी का पैसे मांगने के लिए मैसेज आता है तो पहले अपने मित्र को कॉल करें।

फेक आईडी बनने पर क्या करें:

अगर कोई फेक आईडी का मामले सामने आता है तो घबराएं नहीं और निम्नलिखित कदम उठाएं:

  • सबसे पहले अपनी आईडी का Two step verification करें।
  • फेक आईडी बनने पर अपनी पर्सनल आईडी पर एक वीडियो मैसेज या एक स्टेटस पोस्ट करें कि दूसरी आईडी आपकी नहीं है।
  • इस वीडियो को अपने Whatsapp के स्टेटस पर भी डालें।
  • फेसबुक को मेल के ज़रिए शिकायत भी कर सकते हैं।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950