एक दिन का प्रशिक्षण शिविर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत डी.पी.आर.सी., हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार को जनपद हापुड़ के विकास भवन के सभागार में जीपीडीपी, पीडीआई समितियों के सदस्यों, मॉडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, तथा मीडियाकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, श्री देवेंद्र कुमार जिला विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें श्री शिव बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, हापुड़ द्वारा पंचायती राज व्यवस्था पर सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई I राज्य प्रशिक्षक श्रीमती पिंकी शर्मा द्वारा सतत विकास के लक्ष्य का स्थानीयकरण, मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा द्वारा एलएसडीजी 09 थीम/ थीमेटिक जीपीडीपी पर, व जिला प्रोजेक्ट मैनेजर मुनीब द्वारा पंचायत विकास सूचकांक नया नाम पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स व OSR आदि विषयों पर सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गई l प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त प्रशिक्षक गण व डॉ. दीपक सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी,हापुड उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
