यात्री से मोबाइल लूटने वाले दो को दबोचा,भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने ऑटो में सवारी के रूप में बैठकर ऑटो चालक का मोबाइल लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिरा, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व दो अवैध चाकू मिले है।आरोपी हापुड के सिध्दार्थ नगर का सचिन व गणेश पुरा का बादल है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
