सड़क सुरक्षा पर छात्राओं ने कहा,ट्रैफिक रूल पालन करने में ही भलाई
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):स्कूलों व कॉलेजों में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत बुधवार को हापुड के आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर, क्विज व भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।विद्यालय की छात्राओ ने पोस्टर, भाषण आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया कि सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूल का पालन जरूरी है।महाविद्यालय नोडल अधिकारी (सडक सुरक्षा) प्रो. सरोजिनी ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी BAI प्रथम, वर्षारानी BAIⅡ द्वितीय तथा अभिलाषा BAI तृतीय रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक का दायित्व अंग्रेजी विभाग से प्रो. आभा शुक्ला कौशिक व शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रो० सरोजिनी ने निभाया।भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व निभाते हुए हिन्दी विभाग से प्रो० करुणा गुप्ता तथा अर्थशास्त्र विभाग से डॉ० रुचि त्यागी ने कु. अतुल BA || को प्रथम कु० सालिहा B.AI को द्वितीय तथा अजरा BA ||| को तृतीय स्थान प्रदान किया।
क्विज प्रतियोगिता में मोनिका BAI ने प्रथम साक्षी BAI ने द्वितीय तथा मनीषा BAI ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो० आभा शुक्ला कौशिक तथा प्रो० सरोजिनी रहे। कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्या डॉ० मीनू कश्यप ने किया। प्राचार्या प्रो० साधना तोमर ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरुकता से सम्बन्धित आवश्यक बातें बताई। छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए तीनों प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका श्रीमती दीपांशी तथा चित्रकला विभाग की डॉ० धनेश्वरी का सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत मे प्रो. सरोजिनी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तत्पश्चात राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर