हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज ई-रिक्शा के बाद आपके लिए लेकर आए हैं: इलेक्ट्रिक ऑटो, L5 केटेगरी का ओम बालाजी ऑटो आपको पैसेंजर तथा लोडर दोनों में उपलब्ध होगा अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7906867483 पर.
ओलिव इलेक्ट्रिक इंटरप्राइजेज के संचालक सलीम रज़ा ने बताया कि हापुड़वासियों के लिए एक बड़ी खबर है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वह लेकर आए हैं इलेक्ट्रिक ऑटो जो कि इको फ्रेंडली है। फास्ट चार्जिंग में उपलब्ध इलेक्ट्रिक ऑटो गियर और नोन गियर में उपलब्ध है। हाई स्पीड ऑटो अब हापुड़वासी खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी पहुंचे हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ग्रीन वैली गार्डन के बराबर में ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज जिसके संचालक सलीम रज़ा ने बताया कि आसान किस्तों पर आप इलेक्ट्रिक ऑटो खरीद सकते हैं।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज लेकर आए हैं इलेक्ट्रिक ऑटो: 7906867483