मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मार्गशीर्ष पूर्णिमा के रविवार को जनपद हापुड़ के बृजघाट गंगातट पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया। मार्गशीर्ष पूर्णिमा स्नान हेतु बड़ी तादाद में श्रद्धालु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब से एक दिन पूर्व शनिवार को ही बृजघाट पहुंचना शुरु हो गए और यह क्रम रविवार को भी जारी रहा।
मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने, गंगास्नान और दान करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाते है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन रविवार की भोर में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके मां गंगा का पूजन किया औऱ निर्धनों को भोजन कराया और ठिठुरन भरी सर्दी में गर्म वस्त्र दान किए। श्रद्धालुओं ने मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851