हापुड़ की महिला चिकित्सक को किया डिजिटल अरेस्ट, 1.76 लाख ठगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने व पैसे एंठने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर की एक महिला चिकित्सक को अपना निशाना बनाया जिसे डिजिटल अरेस्ट कर महिला चिकित्सक से 1.76 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/dr.lal-pathlab-1.jpeg)
हापुड़ के मोहल्ला राजेंद्र नगर में डॉक्टर अनुभव दूदिया पत्नी डॉक्टर अजय कुमार दूदिया के पास कुछ समय पहले एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कैपिटन श्रीकांत बताया और कहा कि उनका नाम गंभीर मामले में आया है। ऐसे में वह मामले की जांच कर रहे है जिसके बाद साइबर ठग ने पीड़िता को डराया और अपने बैंक खाते में 1.76 लाख रुपए डलवा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/599-jaket.jpeg)