कुख्यात चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
21








कुख्यात चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा

हापुड,सीमन (ehpurnews.com):हापुड पुलिस ने एक ऐसे अंतर्रजनपदीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है,जिसके सदस्य पहले रैकी करते थे,फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर,जेवर,नकदी तथा अन्य कीमती माल ले उड़ते थे।
थाना हापुड नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई दो चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए गैंग के चार सदस्यों को चैकिंग के धर दबोचा।पुलिस ने गैंग के कब्जे से चोरी के सफेद धातु के आभूषण,20 हजार रूपए नकद, चोरी करने में इस्तेमाल औजार, घटना में प्रयुक्त कार, अवैध तमंचा व अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि हापुड नगर पुलिस चैकिंग कर रही थी कि चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गये।पकड़े गए बदमाश दिल्ली के थाना जहांगीर पुरी के सिटी पार्क के आकाश, अकरम,शिवम तथा सीलमपुर दिल्ली का मोनिश है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, लूट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
हापुड में किसी घटना को अंजाम देने के लिए फिर हापुड आ रहे थे कि पुलिस की सतर्कता ने उनके इरादे फेल कर दिए। पुलिस ने चारो को जेल भेज दिया है।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here