गेहूं निकालकर वजन बराबर करने के लिए होता है पानी का छिड़काव

0
37








गेहूं निकालकर वजन बराबर करने के लिए होता है पानी का छिड़काव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एफसीआई के बाहर राशन से लदे ट्रक में पानी डालकर वजन बढ़ाने का मामला सामने आया है। पानी डालकर ट्रक का भार बढ़ाकर उसमें से गेहूं चोरी कर यहां-वहां भेजा जा रहा था। मामले से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो 1.80 कुंतल गेहूं ट्रक में कम मिला। गेहूं भी गीला मिला जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि पानी का छिड़काव करके वजन को बढ़ाया गया। मामले की जांच जारी है। अब ट्रक संचालन के ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी है। इसी के साथ अवैध रूप से निकाला गया गेहूं कहां सप्लाई किया गया था इसकी भी जांच जारी है।

बेहद ही अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। गेहूं की चोरी करने के लिए बचे हुए गेहूं में पानी का छिड़काव कर वजन बढ़ाया जाता था। दरअसल हापुड़ की मेरठ रोड पर एफसीआई है। यहां से विभिन्न स्थानों पर गेहूं और चावल की सप्लाई की जाती है। गुरुवार की रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आपको बताते चलें कि एफसीआई में प्रवेश करने से पहले ट्रक का भार किया जाता है जिसके बाद ट्रक में गेहूं या चावल ज्यादा जाता है। एफसीआई से बाहर आते हुए ट्रक का फिर से भार किया जाता है। शातिर लोग ट्रक से राशन यहां-वहां भेज कर गेंहू गायब कर ट्रक में लदे गेहूं पर पानी की बौछार करते हैं जिससे गेहूं का वजन बढ़ जाता है और धर्म कांटे में वजन उसी के बराबर आ जाता है।

जिला पूर्ति अधिकारी डॉक्टर सीमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई है। पानी छिड़काव कर गेहूं को गीला किया गया है।

अनोखी चोरी का पता लगने पर जांच हुई तो पता चला कि 1.80 कुंतल गेहूं ट्रक में कम मिला। ऐसे में मामले की गहनता से जांच जारी है। पता जा रहा है कि आईसीसी ट्रक में 166 गेहूं की बोरी लादी गई थी जबकि मौके पर 167 बोरी ट्रक में लदी हुई थी। गेंहू के आलावा एक बोरी चावल की अतिरिक्त मिली है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here