हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रबंध समिति ने शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक एच. एम. राउत एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा में नई कीर्तिमान स्थापित करते हुए हाई स्कूल में परिधि जैन (99.40%) ने प्रथम, स्नेहा (97.80%) ने द्वितीय एवं आदित्य चौधरी (97.60%) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इंटर के साइंस वर्ग में भूमि (98.00%) ने प्रथम स्थान, कार्तिक शर्मा एवं श्रेष्ठ अग्रवाल (97.00%) ने द्वितीय स्थान और शौर्य सिंहल (96.80%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स वर्ग में हार्दिक गुप्ता (99.4%) प्रथम, अक्षरा गुप्ता (97.80%) एवं यश कात्यायन (97.60%) द्वितीय एवं प्रखर सिंघल (97.00%) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं ह्यूमैनिटीज वर्ग में अंशिका कुमारी एवं हर्विन कौर (98%) ने प्रथम, श्रेया वर्मा (94.80%) ने द्वितीय एवं उमैमा (93.00%) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को शीर्ष स्थान पर बनाए रखने में अपना सहयोग दिया। विद्यालय में कक्षा 10 एवं कक्षा 12वीं में कुल 131 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त किए। इन सभी होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया। विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता के आशीर्वाद प्राप्ति हेतु प्रेरणा गीत से सभी भाव- विभोर हुए। इस अवसर पर सभी सम्मानित विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों एवं निदेशक एच. एम. राउत ने समस्त अभिभावकों और छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
