Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedहापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न

हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न










हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न

फोटो: कनिष्क पद के लिए नामांकन करते एडवोकेट अंकित अग्रवाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की वर्ष 2024-25 कार्यकारिणी के लिए वार्षिक चुनाव 13 नवंबर को होंगे जबकि 12 नवंबर को टेंडर वोट डाले जाएंगे। गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मंगलवार से शुरू हुई नामांकन भरने की प्रक्रिया गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली। इसके पश्चात नामांकन पत्रों की जांच की गई तो एक नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई जिसके कारण उसे निरस्त किया गया। चुनाव को माहौल चुनावी रंग में रंग चुका है। जानिए किसने किस पद पर किया नामांकन:
अध्यक्ष पद हेतुः
पुरूषोत्तम वर्मा, हरीश कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, संजय कुमार कंसल,हरीश कुमार शर्मा,
सचिव पद हेतुः
1- बिलाल सैफी, 2- शाहआलम चौधरी, 3- वीरेन्द्र कुमार सैनी
वरिष्ठ उपाध्यक्षः
1- धर्मपाल सिंह द्वितीय, 2- तेजवीर सिंह, 3- सुधीर कुमार राणा
कनिष्ठ उपाध्यक्षः
1- देवेन्द्र कुमार सागर, 2- बबलू कुमार सैनी,3- प्रीति रानी,4- पवन तोमर
कोषाध्यक्षः
1- सतेन्द्र कुमार चौहान, 2- विश्वनाथ त्यागी,3- सत्यवीर सिंह
सह सचिव प्रशासनः
1- अभिषेक आजाद, 2- संजय सिंह, 3- आकाश त्यागी,4- योगेन्द्र सिंह सिद्धू
सह सचिव प्रकाशनः
1- योगेन्द्र सिंह सिद्धू, 2- सुबोध कुमार, 3- अभिषेक आजाद
सह सचिव पुस्तकालयः
1- दीपांशु कनोडिया,2- हिमांशु राज सिंह
वरिष्ठ सदस्यः
1- जगदीश प्रसाद शर्मा, 2- आदेश कुमार (निरस्त), 3- दीपक गर्ग, 4- नरेन्द्र सिंह तेवतिया,
5- सोनू, 6- रविन्द्र सिंहल, 7- यामीन खान
कनिष्ठ पद हेतुः
1- सीमा गौतम, 2- मौ० अनस कुरैशी, 3- मोनू कुमार, 4- प्रेमलता, 5- रेशमा, 6- भरत खरबन्दा, 7- मोहित वर्मा, 8- अंकित अग्रवाल, 9- मौ० असरफ।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!