Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़रूफटॉप सोलर संयंत्रों के लिया नोडल अधिकारी नियुक्ति करे- जिलाधिकारी

रूफटॉप सोलर संयंत्रों के लिया नोडल अधिकारी नियुक्ति करे- जिलाधिकारी








रूफटॉप सोलर संयंत्रों के लिया नोडल अधिकारी नियुक्ति करे- जिलाधिकारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़(सू0वि0)22 फरवरी 2024।जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया है की सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों तथा सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानो पर रेस्को मोड पर ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्टों की स्थापना की जानी है।
जिसके तहत इन संस्थानो पर 25 किलोवाट एवं उससे ऊपर की क्षमता के रूफटॉप सोलर संयंत्रों की स्थापना रेस्को मोड में कराई जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस नीति के अंतर्गत 5 वर्षों में 22000 मेगावाट सौर विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें गैर आवासीय भवनों पर 1500 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है अत: इस योजना के क्रियान्वयन के लिये सभी सम्बंधित विभाग अपने यहाँ एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सूचना एक सप्ताह के अन्दर परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हापुड मोबाइल नं0 9415609063
(पता- कमरा नं0 307, विकास भवन, बुलन्दशहर) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!