हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरिपुर निवासी पवन को मुरादनगर पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में 28 साल बाद मोदीनगर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पवन मोदीनगर में अपना नाम बदलकर रह रहा था जिसने अपना नाम रमेश रख लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पवन उर्फ रमेश को मोदीनगर के जगतपुरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
मुरादनगर के गांव रावली निवासी श्रीकृष्ण की ट्यूबवेल से 1995 में साढे सात हॉर्स पावर की मोटर चोरी हुई थी जिसका आरोप पवन पर लगा था। पुलिस ने पवन को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर बाहर आने के पश्चात पवन न्यायालय में पेश नहीं हुआ और अपना नाम बदलकर परिवार के साथ गांव छोड़ दिया और मोदीनगर में रहने लगा। न्यायालय ने पवन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए लेकिन वह पेश नहीं हुआ। कुर्की की कार्रवाई के आदेश भी जारी हुए साथ ही न्यायालय ने पुलिस को आरोपी को पकड़ने की हिदायत दी जिसके पश्चात मुरादनगर पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288