श्री चंडी धाम में भक्तजनों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी: मोहित जैन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप से मंत्री पद पर प्रत्याशी के रूप में उतरे मोहित जैन (अचार वाले) ने जीत हासिल की है जिन्हें 810 मत मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजीव गर्ग (दतियाने वाले) को 728 मत मिले।
चुनाव में जीत हासिल करने पर मोहित जैन ने सभी मतदाताओं व भक्तजनों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मां श्री चंडी महारानी ने उन्हें सेवा का मौका फिर से दिया है। ऐसे में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एकादशा के निर्माण कार्य में तेजी आएगी और जल्द ही धर्मशाला व एकादशा तैयार होगा। श्री चंडी धाम में धार्मिक पर्वों को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
