भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत, 26 जनवरी को निकलेगी ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़:–जिला कार्यकरणी के निर्णनुसार फ्रीगंज रोड पर स्थित भाकियू टिकैत के जिला मुख्य कार्यालय पर मासिक पंचायत का किया गया।
मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का करोड़ो रूपये बकाया गन्ना भुगतान है जो तयनुसार नही किया जा रहा है जिसके लिए बड़े स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। वही 26 जनवरी को तहसील स्तर पर निकाली जाएगी ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा।वही जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया हैं कि ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा तहसील अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के नेत्रत्व में निकाली जाएगी।
भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत में मौजूद महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी,जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह,राजा खेड़ा, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली, पीके वर्मा, मुनव्वर अली, रविंदर सिंह,उमेश राणा, विनोद शर्मा, ओमबीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह समेत मौजूद रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
